रानीखेत के IAS अमृत त्रिपाठी गरीब छात्रों को करा रहे आईएएस की तैयारी , जानिये खबर
कई गरीब छात्र हैं ऐसे है जो सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं परन्तु पैसे की कमी के कारण उन्हें प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। डीएम अमृत त्रिपाठी ने जो शाहजहांपुर जिले में कार्यरत है उन्होंने इस समाधान के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने फैसला लिया है कि अब वह हर रविवार को ऐसे गरीब छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं लगाएंगे। विदित हो की उन्होंने 27 मई को अपनी पहली कक्षा लगाई। अधिकारी अमृत त्रिपाठी के प्रति जानकारी हो की वह खुद उत्तराखंड के छोटी सी जगह रानीखेत से हैं। वहां भी उन्हें सुविधाओं संसाधनों की कमी रहती थी। वहां से निकलकर जब वह दिल्ली स्थित जेएनयू पहुंचे, तब उनकी जिंदगी ने करवट बदली। उन्होंने कहा कि जब वह शाहजहांपुर आए तो उन्हें यह अहसास हुआ कि यह इलाका बहुत पिछड़ा है। जो छात्र आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए कोई संसाधन नहीं है। अच्छे घरों के बच्चे तो बड़े शहरों में जाकर तैयारी कर लेते हैं लेकिन गरीब बच्चों में प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा।