राफ्टिंग फेस्टिवल का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 15 दिन का राफ्टिंग फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा, प्रदेश में गंगा सहित अन्य नदियो में भी राफ्टिंग की शुरूआत की जायेगी। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बीजापुर अतिथि गृह में राफ्टिंग सत्र के सफल व सुरक्षित समापन एवं राफ्टिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों पर मनोरंजन कर में छूट दिये जाने के लिये उत्तराखण्ड राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेर्टस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राफ्टिंग व नौकायन सहित अन्य साहसिक गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है। उन्होने राफ्टिंग सहित इससे जुडी अन्य गतिविधियों का कलेण्डर तैयार करने के भी निर्देश दिये, साथ ही रामगंगा, कोसी, यमूना, काली व गंगा की सहायक नदियों में राफ्टिंग को संचालित करने को कहा। इसके आयोजन अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानो पर पूरे प्रदेश में आयोजित होने चाहिए।इस आयोजन में जो भी मदद की जानी होगी वह की जायेगी। उन्होने राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेटर द्वारा इंगित की गई समस्याओ के समाधान का भी आश्वसन दिया। इस अवसर पर राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेटर की ओर से राफ्टिंग सहित साहसिक गतिविधियो पर मनोरंजन कर में छूट प्रदान करने तथा अन्य सुविधाये प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री का अभिनन्दन तथा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं सभा सचिव मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, श्रीमती अलकनन्दा अशोक सहित बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेटर के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज रावत द्वारा किया गया।