राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राज्यपाल ने की बैठक
देहरादून। राज्यपाल डा० कृष्ण कांत पाल द्वारा, २२जून को राष्ट्रपति के उत्तराखण्ड में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम व अल्प समय के लिए राजभवन में अवस्थान के दौरान उनकी सुरक्षा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु आज ली गई बैठक में प्रत्येक स्तर पर पुख्ता बन्दोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्यपाल को प्रशासन द्वारा की जा रही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में सचिव राज्यपाल अरूण ढौंडियाल, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, एस.एस.पी डा० सदानंद दाते, ए.डी.सी डा० वाई.एस.रावत, मेजर अनुज राठौर, एस.पी इंटैलीजैन्स सेंथिल अबुदई सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।