राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे द प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड एस्टेट का दौरा
देहरादून । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सितंबर माह में दून में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान राजपुर रोड स्थित द प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड एस्टेट का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर वहां आशियाना भवन को संवारने का कार्य तेजी से चल रहा है। आशियाना में निर्माण कार्य में लगे लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। उधर प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे के लिए तैयारियां अगस्त के दूसरे हफ्ते से हो सकती हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पहले दून प्रवास एक से चार सितंबर संभावित था। जो अब 27 से 30 सितंबर हो गया है। तीन-दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रपति का राजपुर रोड स्थित द प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड एस्टेट देखने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए ही वहां आशियाने को नए सिरे से संवारा जा रहा है। विभिन्न कार्यों के लिए दिल्ली समेत अन्य स्थानों से लोगों को बुलाया गया है। द प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड एस्टेट करीब 173 एकड़ में फैला हुआ है। इस आशियाने में पूर्व में कई राष्ट्रपति प्रवास कर चुके हैं। यदि सितंबर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आते हैं तो बीते दो दशक में यहां आने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। इस आशियाना को जिस तेजी से सजाया-संवारा जा रहा है, उसे देखते इस संभावना को बल मिला है कि राष्ट्रपति वहां जा सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। आशियाना में कार्य करने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है।