राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गंगा आरती कर की पूजा अर्चना
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी में गंगा आरती में शामिल होकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हेलीकाप्टर द्वारा जीटीसी हेलीपेड, देहरादून से बी.एच.ई.एल. स्पोर्टस स्टेडियम, हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह डामकोटी के लिए रवाना हुए। तत्पश्चात् राष्ट्रपति गंगा सभा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया साथ ही गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा सभा की ओर से राष्ट्रपति का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर गंगा स्वच्छता व निर्मलता के लिये राष्ट्रपति ने अन्य लोगों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने गंगा की प्रतिमा, रूद्राक्ष की माला, शाॅल व सम्मान पत्र व प्रसाद ग्रहण किया।