राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अप्रैल में आयेगे केदारनाथ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अप्रैल में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ आने का आग्रह किया। राष्ट्रपति मुखर्जी ने मुख्यमंत्री रावत के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर आएंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो गई है। केदारनाथ उत्तराखण्ड के चारधाामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के कारण भगवान केदारनाथ के मंदिर को काफी नुकसान हुआ था। इससे देश-दुनिया में राज्य की चारधाम यात्रा के बारे में असुरक्षित यात्रा का गलत संदेश गया था। जबकि राज्य सरकार ने अपने प्रयासों से केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से फिर से तीर्थ यात्री पहले की तरह जुड़ सके, इसके लिए प्रभावी कदम उठाये गये है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यदि इस चारधाम यात्रा के अवसर पर राष्ट्रपति उत्तराखण्ड भ्रमण पर आते है, तो इससे देश-दुनिया मंे सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश भी जायेगा। श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा राष्ट्रीय स्वाभिमान से भी जुड़ा विषय है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वे सभी राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप राष्ट्रपति को आमंत्रित करने आये है।इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. संजय चैधरी आदि उपस्थित थे।