राष्ट्रीय खेल विकास निधि से एथलीट विकास गौड़ा को वित्तीय सहायता मिली
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने दिसम्बर 2014 से अगस्त 2015 और नवम्बर 2015 से अगस्त 2016 (कुल 19 महीने) के दौरान राष्ट्रीय खेल विकास निधि से एथलीट विकास गौड़ा को प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता मंजूर की है। टीओपी योजना के अंतर्गत कुल 112.50 लाख रुपए का कुल बजट आवंटन है। वर्ल्ड एथलेटिक्स सेंटर फेनिक्स, अरीजोना (यूएसए) में प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली स्वीकृत वित्तीय सहायता इस प्रकार है- १. दिसम्बर 2014 से मार्च 2015 (चार महीने) की अवधि के लिए वित्तीय सहायता – राशि पुनर्भुगतान आधार पर दी जाएगी |2. अप्रैल से मई (दो महीने) की अवधि के लिए वित्तीय सहायता – अनुमानित प्रशिक्षण लागत का 90 प्रतिशत अग्रिम रूप से जारी 3. फेनिक्स (यूएसए) से वूहान (चीन) तक का और जून 2015 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वापसी हवाई किराया | मंत्रालय ने जून से अगस्त 2015 (तीन महीने) की अवधि के लिए प्रशिक्षण के अनुमानित खर्च का 90 प्रतिशत जारी करने को स्वीकृति दी, जो इस प्रकार हैः कोचिंग शुल्क 9000 अमेरीकी डॉलर, अन्य प्रशिक्षण खर्च 19200 अमेरीकी डॉलर (कुल 28200 अमेरीकी डॉलर)।