राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर कुंवर आदित्य ने बढ़ाया राज्य का गौरव
देहरादून। यदि अच्छे जिद्द के साथ हुनर हो तो आप अपनी मंजिल तक पहुँच ही जाते है ऐसा ही कुछ किया है सेंट जोजफ एकेडमी देहरादून के होनहार छात्र कुंवर आदित्य ने | जी हाँ छात्र कुंवर आदित्य राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। कुंवर आदित्य अब अंतरराष्ट्रीय मैचों के ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई करने जायंगे। आज भोपाल में आयोजित अंडर- 19 बॉयज राइफल शूटिंग में उन्होंने राज्य की ओर से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। इस सुनहरे पथ के लिए अभिभावकों द्वारा उन्हें इस क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल रहा है।
यहां बता दें कि कुंवर आदित्य का नाम अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही यह आशा व्यक्त की है कि कुंवर आदित्य देश-विदेश में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर राज्य का गौरव बढ़ायेंगे। आदित्य ने एक संक्षिप्त वार्ता में कहा कि उनका सपना देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह उत्तराखंड के वरिष्ठ कोच मयंक मारवाह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।