रिलीज के कुछ घंटे बाद ऑनलाइन लीक हो गई ‘द लॉयन किंग’ , जानिए ख़बर
फिल्म “द लॉयन किंग ” को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने हिंदी में डब किया है रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक को एक नया टच देने के बाद जॉन फेवरो ने “द लॉयन किंग ” से एक बार फिर से अपनी काबिलियत को साबित कर दिया है। और भारत में इसके काफी चर्चे हैं। लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म के रास्ते में एक रुकावट आ गई है और यह पायरेसी का शिकार हो गई है।ऑरिजनल हॉलिवुड वर्जन को डॉनल्ड ग्लोवर, बियॉन्से नोल्स, जॉन ऑलिवर जैसे जानेमाने लोगों ने अपनी आवाज दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑरिजनल फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है। लीक होने वाली यह पहली हॉलिवुड फिल्म नहीं है बल्कि अवेंजर्स: एंडगेम भी ऑफिशल रिलीज के कुछ घंटे बाद ऑनलइन लीक हो गई थी।