रिलीज हुआ ‘नोटबुक’ का नया गाना ‘सफर’ ,जानिए ख़बर
अभिनेता सलमान खान प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है,तब से सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट है। इस फिल्म से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल डेब्यू कर रही हैं। मेकर्स फिल्म के गाने शेयर करके लोगों की उत्सुकता और बढ़ा रहे हैं। अब ‘नोटबुक’ का एक और गाना जिसका टाइटल ‘सफर’ है, रिलीज हो चुका है। इस गाने को मोहित चौहान ने गाया है और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने कम्पोज किया है। गाना कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। जानकारी हो कि फिल्म में प्रनूतन के ऑपोजिट सलमान खान के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल हैं।इसका ज्यादातर हिस्सा कश्मीर में शूट हुआ है। इस गाने के अलावा फिल्म के और भी गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के एक गाने को सलमान खान ने भी आवाज दी है। नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है।