रिलीज हुआ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का मजेदार ट्रेलर
प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के लीड रोल वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस कॉमिडी फिल्म में अभय और बबली की लवस्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में आपको सिद्धार्थ अभय सिंह के जबकि परिणीति बबली यादव के रोल में दिखाई देंगी। ‘जबरिया जोड़ी’ में आपको अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, नीरज सूद, गोपाल दत्त, जावेद जाफरी और चंदन रॉय सान्याल भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। यह फिल्म पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाली पकड़वा शादियों के मुद्दे पर बनी है। पकड़वा शादियों में दूल्हों को जबरन पकड़कर शादी करवा दी जाती है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो लड़कों को पकड़कर जबरन उनकी शादी करवा देता है। इस फिल्म में पहली बार एक छोटे शहर के लड़के के किरदार में दिखेंगे। हालांकि परिणीति का किरदार उनके पहले की फिल्मों से मिलता-जुलता एक बेबाक और बहादुर लड़की का दिखाया गया है। फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के बाद यह जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर दिखाई दे रही है। यह फिल्म 2 अगस्त 2019 के दिन रिलीज होगी।