रिस्पना, बिंदाल और सुसवा नदियों का पानी विषाक्त पदार्थों से भरा : स्पेक्स
देहरादून । स्पेक्स द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परीक्षण के बाद यह पाया गया कि रिस्पना, बिंदाल और सुसवा नदियों का पानी विषाक्त पदार्थो से भरा पड़ा है। नदियों के पानी में क्रोमियम, जिंग, आयरन, लेड, मैंगनीज जैसे घातक पदार्थ बहुत अधिक मात्रा में हैं जो मिट्टी, जलचर, मानव जीवन, जलीय जीवन, और यहाॅं तक कि जंगली जानवरों के लिए बहुत हानिकारक है। शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में स्पेस्क्स संस्था के अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा ने कहा कि ये तीनों नदियां गंगा का हिस्सा बनने से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में बहती है। नदियों की सफाई की दिशा मे स्पेक्स की ओर से लगातार प्रयासों का इस तथ्य से पता चलता है कि मोथरोवाला, दुधली, नागल, बुंदवाला, ज्वालापुर, मरखम ग्रांट के ग्रामीणें ने वर्ष 2016 में उत्तराखण्ड मानवधिकार आयोग को एक रिट दायर की थी। उन्होंने कहा कि स्पेक्स के पर्यवेक्षण में जाॅय के 32 स्वयंसेवको ने रिस्पना, बिंदाल और सुसवा से नमूने एकत्र किए। यह एक उद्देश्य के साथ किया गया था कि एक समय में पूरी नदी का विश्लेषण किया जाए। इस अवसर पर राम तीरथ, जसदीप सेठी, युवराज सिंह रावत, सिद्वांत भाटिया, स्वाति अरोडिा, अशी अग्रवाल, शुभांगी कुकरेती, नमन तिवारी, नीरज उनियाल आदि शामिल थे।