रोनाल्डो को लगा बड़ा झटका फंसे रेप केस में, पुर्तगाल टीम से किए गए बाहर
लिस्बन | स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पुर्तगाल टीम में उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल नहीं किया गया है। रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी को सितंबर में भी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया था। सितंबर में क्रोएशिया और इटली के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए रोनाल्डो को टीम में शामिल न किए जाने पर सांतोस ने कहा था कि रियल से युवेंटस जाने के तहत रोनाल्डो को थोड़ा समय दिया गया है। इस बारे में पुर्तगाल के कोच फर्नांदो सांतोस ने कहा, ‘भविष्य में कोई भी रोनाल्डो को राष्ट्रीय टीम में योगदान देने से नहीं रोक सकता है।’ उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो एक दुष्कर्म मामले के कारण विवादों से घिरे हुए हैं। ऐसे में स्कॉटलैंड और पोलैंड के खिलाफ मैचों में उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल न किए जाने की बात ने इस विवाद को और भी हवा दे दी है। इन दिनों रेप के आरोपों में घिरे स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर इन आरोपों को नकारा है। रोनाल्डो ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए दो ट्वीट किए। की मीडिया में मुझे लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं वह कुछ लोग मेरे नाम सहारा लेकर खुद को प्रमोट करने के मकसद से कर रहे हैं।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है जांच में सच सामने आएगा और मैं निर्दोष साबित होऊंगा। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूँ ।’ उन्होंने लिखा, ‘मेरे ऊपर लगे रेप के आरोपों को मैं दृढ़ता से नकारता हूं। रेप एक घृणित अपराध है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है। मैं भी इस बात में विश्वास रखता हूँ और मैं इन आरोपों से अपना नाम हटाने को उत्सुक हूँ ।