रोहित शर्मा की कप्तानी में 20 मैचों में पहली हार, जानिए खबर
खेल कोना : रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर पिछले 20 मैचों में पहली हार है। रोहित की कप्तानी में भारत इससे पहले नवंबर 2019 में मैच हारा था। तब रोहित कार्यवाहक कप्तान थे। वहीं, नियमित कप्तान बनने के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित पहला मैच हारे हैं। नवंबर में न्यूजीलैंड के भारत दौरे से रोहित नियमित कप्तान बने थे। तब से लेकर अब तक रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 मैच खेले हैं और 16 में जीत हासिल की। इस मैच में सिर्फ टीम इंडिया हारी है।