लडकी का बुजुर्ग को स्तनपान, इस तस्वीर के हकीकत को जानिए
तस्वीर में लडकी को बुजुर्ग व्यक्ति को स्तनपान कराते देख कई लोग आश्चर्य में पड़ सकते हैं | कई लोगो का मन घृणा और अवसाद से भी भर सकता है | लेकिन हमे यकीन हैं जब आप इस प्रसिद्ध पेंटिंग की सच्चाई जानेगे तो आपको विचार बदल सकते हैं |
एक बूढ़े आदमी को मरने तक भूखा रहने की सजा दी गई थी । उसकी एक बेटी थी जिसने अपने सजायाफ्ता पिता से दैनिक मिलने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया | मुलाकात के समय लड़की की बड़ी अच्छी तरह तलाशी ली जाती थी कि कहीं अपने पिता के लिए खाने पीने का सामान आदि न ले जा सके| भूख के कारण प्रतिदिन निढाल होते हुए पिता के शरीर को मौत के करीब जाते देखकर लड़की दुख और बेचारगी से बहुत उदास और दुखी थी | उससे अपने पिता की हालत देखी नहीं जा रही थी | एक दिन उसने एक ऐसी हरकत की, जो कई लोगों के सामने पाप के बराबर थी और दूसरों के लिए प्यार और स्नेह की एक अनूठी मिसाल थी | चूंकि प्रतिबंध के कारण लड़की अपने साथ कुछ भी ले जाने में असमर्थ थी, तो उसने मजबूर होकर उसने मर रहे पिता को अपना स्तनपान कराना शुरू कर दिया | थोड़े से वक्त में पिता की हालत बेहतर होने लगी | एक दिन पहरेदारों ने उसे ऐसा करते हुए पकड़ लिया और उस समय के शासक के सामने पेश कर दिया | इस अनोखी घटना ने समाज में खलबली मचा दी और लोग दो गुटों में बंट गए, एक धड़ा उसे पिता के पवित्र रिश्ते का हनन करने के साथ निंदनीय अपराध समझ रहा था तो दूसरा उसे पिता के रिश्ते, प्यार और स्नेह की महान भावना की मिसाल के तौर पर बयान कर रहा था | इस अजीब घटना ने स्पेन और यूरोप में ईश्वरीय सत्ता व पवित्रता और मानव मूल्यों व प्यार के बीच बहस छेड़ दी | इस अनोखी घटना को यूरोप के कई पेंटरो ने कैनवास पर उतारा, जिसमें मुरिलो की ये पेंटिंग बहुत मशहूर हुई। इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा और अंततः मानव मूल्यों की जीत हुई और दोनों बाप बेटी को रिहा कर दिया गया |
साभार – सोशल मीडिया