लाचार 13 वर्षीय वरुण को विधायक गणेश जोशी ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन
देहरादून । 13 वर्षीय वरुण जो की किडनी की समस्या से पीड़ित से पीड़ित है | वरुण ने एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती वरुण ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया था कि मुझसे माॅ की आॅखों में आंसू नहीं देखे जाते किन्तु जब मुझे अधिक दर्द होता है तो तकिये में मुॅह देकर रोना पड़ता है। पीड़ित वरुण का परिवार पुरानी दिल्ली के बल्लिरामान में रहता है और पिता कमल किशोर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस खबर को पढ़ने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएम नरेन्द्र मोदी का दूत बनकर नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में किडनी की समस्या से पीड़ित वरुण का हाल जाना। विधायक जोशी ने बताया है कि समाचार पत्र में पढ़ने के बाद मेरा मन किया कि क्यों ना मोदी जी का दूत बनकर मैं स्वयं अस्पतात जाऊं? विधायक जोशी ने बताया है कि डाॅक्टरों से मिलकर मुझे पता लगा है कि यह बच्चा बिल्कुल ठीक हो सकता है, बशर्ते इलाज के लिए तकरीबन 8-9 लाख का खर्चा आएगा। उन्हांेने बताया कि खर्च के सम्बन्ध में हंस फाउंडेशन की चैयरमेन माता मंगला से वार्ता की गयी है और उनके द्वारा पीड़ित वरुण के इलाज के लिए पूरा खर्च उठाने का आवश्वासन दिया गया है। विधायक जोशी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि है कि उनके सहयोग और आशीर्वाद से असंख्य अक्षम लोगों की मदद होती रही है।