लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड ने भेट किया 4 करोड़ 68 लाख की धनराशि
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत से सोमवार को सचिवालय में लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भेंट कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए रुपये 4 करोड़ 68 लाख की धनराशि का चैक प्रदान किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की संस्थाएं भी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में सरकार को अपना सहयोग प्रदान कर सकती है। इसके लिए सभी का स्वागत है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छोटी एवं लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए अलग से नीति बनायी है। हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना स्थानीय लोगो की सहभागिता से जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जाय।इस अवसर पर लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई है।इस अवसर पर विधायक सुन्दर लाल मंदरवाल, मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकरी आनन्द बहुगुणा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, सलाहकार डाॅ. संजय चैधरी, मीडिया समन्वयक राजीव जैन, लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के कमलेश कुकरेती, सुजोय बसाक, परनव चक्रवती आदि उपस्थित थे।