लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की शूटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की शूटिंग के दौरान तबीयत अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट से चिकित्सकों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। सीएचसी घाट के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एचएस रावत ने बताया कि शुक्रवार को रामणी गांव में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गाने की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और जमीन पर गिर गए। घाट से डॉक्टरों की टीम ने वहां पहुंचकर उनको प्राथमिक उपचार दिया और उनको घाट अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं नेगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर गोपेश्वर जिला अस्पताल से फिजीशियन को भेजा गया है। अब फिजीशियन के राय के बाद ही आगे रेफर किया जाएगा। डॉ. रावत ने बताया कि जांच की जा रही है। उनका बीपी अचानक ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण ये परेशानी हुई है। आपको बता दें कि, हाल ही में नेगी दा को हार्ट अटैक आने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद नरेंद्र सिंह नेगी लंबे समय तक आराम कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने शूटिंग फिर से शुरू की है.