लोगो को आम से बनाते है खास अक्षय कुमार, जानिए खबर
मुम्बई (मनोरंजन कोना) | सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों की कला देखकर कभी-कभी सितारें भी खुद को उनकी प्रशंसा करने से रोक नहीं पाते। कुछ ऐसा ही हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ देखने को मिला।दरअसल, सोमवार को रजत नाम के एक शख्स ने टिवटर पर अक्षय की ‘केसरी’फिल्म का गाना ‘तेरी मुट्टी…’को गाकर एक वीडियो साझा किया।इस वीडियो में उस शख्स ने पुलिस की वर्दी पहनी है।सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद अक्षय भी खुद को रजत की तारीफ करने से नहीं रोक सके और उन्होंने टिवटर पर एक वीडियो के माध्यम से कहा, रजत,यार क्या कमाल का गाते हो तुम।बहुत ही प्यारा गाना गाया तेरी मिट्टी ,मजा आ गया सुनकर। यह गाना है भी इतना प्यारा कि आखों में आंसू निकल आते हैं, ऊपर से तुम्हारी आवाज में बहुत दर्द है। बहुत सुंदर।जैसा कि मैं देख सकता हूं आप एक वर्दीधारी है।जिस तरह का काम आप लोग कर रहे है उसके लिए ढेर सारा सम्मान और शुभकामनाएं।इसी तरह अच्छे काम करते रहे और अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाते रहें।’इससे पहले अक्षय कुमार कोरोना से लोहा ले रहे डॉक्टर,नर्स,सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों के सम्मान में तेरी मिट्टी गाने का दूसरा वर्जन जारी कर चुके हैं।