लौटाए 4 लाख रुपये, ईमानदारी की मिशाल किया पेश , जानिये खबर
अहमदाबाद | हार्ट पेशंट प्रेमलता गहलोत के 4 लाख रुपये एक ऑटो रिक्शा में छूट गया विदित हो की प्रेमलता गहलोत गुजरात की राजधानी अहमदाबाद राजस्थान आईं हुई थी। जिंदगीभर की बचत गंवा देने पर प्रेमलता के होश उड़ गए लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऑटो रिक्शा चालक नंजी नयी उनके पास पहुंचे और सारा पैसा लौटा दिया। इस पैसे से प्रेमलता अपने हार्ट का ऑपरेशन कराने वाली थीं। इससे पहले प्रेमलता और उनके पति धर्मनारायण मंगलवार सुबह रानिप एसटी बस डिपो पहुंचे। यहां से उन्होंने एक निजी अस्पताल के लिए ऑटो रिक्शा लिया। इस बुजुर्ग दंपती ने नंजी को थलतेज के किसी सस्ते होटेल ले चलने के लिए कहा। थलतेज के नजदीक दोनों लोग नाश्ते के लिए उतरे। इसके बाद वे अपने होटल चले गए। इस बीच प्रेमलता अपना पैसों से भरा बैग होटल में ही भूल गईं। प्रेमलता कहती हैं, ‘जब मुझे बैग की याद आई तो दिल बैठ गया। नंजी ने बताया कि उन्होंने कभी इतना कैश नहीं देखा था, इसलिए उनका दिल धड़कने लगा। इसके बाद नंजी को याद आया कि बुजुर्ग दंपती का यह पैसा हो सकता है। नंजी अपने बेटे और दामाद के साथ वस्तरपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां बुजुर्ग दंपती पैसे मिलने की आस में बैठे हुए थे। नंजी ने उनका पैसा लौटा दिया। हम ड्राइवर की तलाश में आसपास गए और बाद में वस्तरपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे।’ उधर, नयी जब अपने ऑटो रिक्शा की सफाई कर रहे थे, तब उन्होंने बैग देखा।’