लौट आया क्रिकेट का असली किंग “विराट”
देहरादून | टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है | एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने यह कमाल किया. करीब 3 साल के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है | एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से था, जहां विराट कोहली ने यह कमाल किया | टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का यह पहला शतक है | विराट कोहली ने इस पारी में कुल 61 बॉल पर 122 रन बनाए | इस पारी में विराट ने 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे | विराट कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए |