वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षान्त समारोह का आयोजन एफ0आर0आई0 देहरादून के दीक्षान्त सभागार में किया गया। समारोह का शुभारम्भ पारम्परिक रूप से दीप प्रज्वलन, वन्दना एवं विश्वविद्यालय गीत से हुआ। इसके उपरांत डा0 एस0सी0 गैरोला, कुलाधिपति, वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी और महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिद्दाद् देहरादून ने दीक्षान्त समारोह के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की। डा0 सविता, कुलपति, वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी तथा निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने गणमान्य व्यक्तियों, विधि आमंत्रितों, छात्रों और उनके माता पिता और सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विîवविद्यालय की उपलब्धियों और भविद्दय की आकांक्षाओं का उल्लेख किया गया। उन्होने बताया कि वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी विश्व की प्रथम स्तर का विधायलय बनने की दिशा में अग्रसर है और छात्रों के सर्वांगीण विकास तथा वानिकी ज्ञान के विस्तार हेतु प्रतिबद्व है।