वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज
वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 23 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर साफ है कि वरुण की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इसमें उनका अवतार अलग नजर आ रहा है और वह कुछ खोए-खोए से दिख रहे हैं। डायरेक्टर शूजित सरकार की यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने किरदार में ढलने के लिए वरुण एक हफ्ते तक सोए नहीं थे। ऐसा डायरेक्टर शूजित ने उनसे कहा था ताकि वह अपने किरदार को पूरी तरह से जीवंत दिखा सकें। इस फिल्म में जिंदगी के कई शेड्स देखने को मिलेंगे। शूजित ने इस फिल्म के बारे में खुद कहा था कि यह रोमांटिक नहीं बल्कि प्यार को लेकर उठाए गए एक मजबूत कदम पर आधारित फिल्म है। वरुण के ऑपोजिट फिल्म में बानिता संधू नजर आएंगी। यह पहली बार है जब वरुण और शूजित सरकार एकसाथ काम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर वरुण ने कहा था, ‘बतौर ऐक्टर और इंसान, इस फिल्म की शूटिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा। शुक्र है शूजित दा सही समय पर मेरी जिंदगी में आ गए। इस फिल्म ने मुझे बदल दिया।’