वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने जंगल में की मौज-मस्ती
साउथ हैम्पटन | वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम अपना पहला मैच पांच जून को साउथ अफ्रीका के साथ खलेगी। इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ-साथ मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। जहां फील्ड प्रैक्टिस के दौरान भी फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने मस्ती के अंदाज में फील्डिंग के कई टिप्स बताए तो खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए जंगल पहुंच गए। कप्तान विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों ने यहां पेंटबॉल गेम में हिस्सा लिया। खुद विराट ने इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ-साथ रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जाडेजा और दीपक चाहर देखे जा सकते हैं। एक और फोटो बीसीसीआई ने ट्विट की है जिसमें महेंद्र सिंह और युजवेंद्र चहल टीम के साथी खिलाड़ियों के संग मस्ती करते दिख रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने नेट पर भी पसीना बहाया। विराट कोहली ने पहले स्पिन गेंदबाजों का और फिर तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। कोहली के अलावा शिखर और धोनी भी नेट पर प्रैक्टिस करते देखे गए। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार प्रैक्टिस के दौरान अपनी गेंदबाजी में कई तरह के प्रयोग करते दिखे। कोच रवि शास्त्री ने भुवी को परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करने के टिप्स बताए। हालांकि अस्वस्थ होने की वजह से कुलदीप यादव ने नेट प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया।