वर्ल्ड कप 2019 : आज मैच रद्द हुआ तो फाइनल में होगा भारत
नई दिल्ली | वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो पाया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में कीवी टीम की पारी के 46.1 ओवर बाद बारिश के कारण खेल रोका गया। न्यू जीलैंड के रॉस टेलर (67*) क्रीज पर हैं। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन का योगदान दिया। अब यह मैच बुधवार को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। मैच यहीं से शुरू होगा जहां मंगलवार को रोका गया है।
आईसीसी के नियम
दरअसल, अगर निर्धारित दिन सेमीफाइनल मैच पूरे नहीं होते हैं, तो उस सूरत में अगले दिन यह मैच वहीं से शुरू होंगे, जहां पहले दिन पर बारिश के चलते रुकेंगे। ऐसे में इस मैच को वहीं से आगे जारी रखा जाएगा, जहां पर रुकेगा यानी यह खेल नए सिरे से दोबारा शुरू नहीं होगा। आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल (11 जुलाई) के लिए 12 जुलाई रिजर्व और फिर फाइनल (14 जुलाई) के लिए 15 जुलाई को रिजर्व रखा गया है।