वर्ल्ड कप 2019 : भारत-पाकिस्तान मैच पर हो सकती है चर्चा?
दुबई | पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलने की मांग कई खिलाड़ी और संगठन कर रहे हैं। जानकारी हो कि हरभजन सिंह ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए। पाकिस्तान ने अपने निशानेबाजों को भारत भेजने से इनकार कर दिया। हालांकि, बीसीसीआई को सरकार की तरफ से निर्देश मिलता है कि वर्ल्ड कप में नहीं खेलना है तो हम नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने पुलवामा अटैक की निंदा की है और कई खिलाड़ियों ने तो शहीदों के परिवार को मदद देने का भी ऐलान किया है। मैनचेस्टर मुकाबले में दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर आईसीसी की दुबई बैठक में चर्चा हो सकती है। इस महीने की 27 तारीख को यह बैठक है और सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। हालांकि, इससे पहले आईसीसी सीईओ ने कम समय का हवाला देकर कार्यक्रम में बदलाव से इनकार किया था। 27 फरवरी को होनेवाली आईसीसी बैठक में वर्ल्ड कप के साथ अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई और मुद्दों पर चर्चा होगी। आईसीसी सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित मुकाबले को लेकर पर भी इस बैठक में विचार किया जा सकता है। हालांकि, क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर अब तक कोई राय नहीं दी है। सभी मौजूदा क्रिकेटर इसे सरकार और बीसीसीआई का फैसला ही बता रहे हैं।