वर्ल्ड कप 2019: स्कूल में कि गयी न्यू जीलैंड टीम घोषित , जानिए ख़बर
नई दिल्ली | न्यू जीलैंड ने बुधवार को इस वैश्विक टूर्नमेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। हालांकि टीम की घोषणा किसी बड़े स्टेडियम में नहीं बल्कि क्राइस्टचर्च के करीब एक स्कूल में की गई। ताइ तापू नाम का यह स्कूल हेनरी निकोल्स, मैट हेनरी, टॉम लाथम और रॉस टेलर का पुराना स्कूल रहा है।आईसीसी के मुताबिक, स्कूल के छात्रों ने पारंपरिक हाका डांस से खास मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद 2 स्कूली बच्चों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की जिसकी अध्यक्षता न्यू जीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने की। वाइट ने कहा कि न्यू जीलैंड ने चार साल पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इस बार इंग्लैंड ऐंड वेल्स इस वैश्विक टूर्नमेंट की मेजबानी कर रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने में करीब 2 महीने बाकी हैं न्यू जीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम टूर्नमेंट में आगे तक जाने में सक्षम है। यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यू जीलैंड को गौरवान्वित करेंगे।’