वाहन चोर गिरोह दबोचे गए, 10 बाईकें बरामद
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने ग्राम शिमला बहादुर के एक खाली मकान में छापा मारकर वहां चोरी की दस मोटर साइकिलों के साथ अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत सायं मुखबिर से सूचना मिलने पर वह आवास विकास चैकी प्रभारी डीआर टम्टा व पुलिस कर्मियों अमित कुमार, प्रवीण गोस्वामी, अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, ललित जोशी, मनोज भाकुनी व राजेंद्र कुमार के साथ ग्राम शिमला बहादुर स्थित तालाब के किनारे खाली मकान में पहुंचे जहां कुछ युवक छिपे दिखायी दिये। पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद एक युवक भाग खड़ा हुआ जिसके पश्चात पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर ली और वहां से चार युवकों को दबोच लिया। जिन्होंने अपना नाम पता ग्राम खगिया थाना स्वार रामपुर निवासी अशोक पुत्र मोर सिंह, यहीं का निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश शिव मंदिर के समीप ग्राम सकैनिया गदरपुर निवासी पुरूषोत्तम पुत्र कल्लू व ग्राम खोद थाना भोट रामपुर निवासी सुनील पुत्र चुन्नीलाल बताया। उन्होंने अपने फरार साथी का नाम पता ग्राम किशनगढ़ गदरपुर निवासी विक्कू पुत्र गोकुल प्रसाद बताया। पुलिस ने मौके से 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं।