विकासनगर में हुआ डांस मॉन्स्टर्स का ऑडिशन, जानिये खबर
देहरादून। विकासनगर में डांस मॉन्स्टर्स का ऑडिशन आयोजित किया गया। प्रतिभागियों में अधिक उल्लास और जोश देखने को मिला। जहा देहरादून में रखे गए पहले ऑडिशन में बेहतरीन प्रतिभागी शामिल हुए थे वही विकासनगर के ऑडिशन में भी प्रतिभागियों ने सबको अपने अलग अलग स्टाइल से चौका दिया। हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से जजिज का मन लुभाया चुने गए प्रतिभागियों में से सोलो और डुएट डांस प्रतिभागियों को सिल्वर सिटी में और ग्रुप डांसर्स को फिल्म फेस्टिवल की अवार्ड सेरेमनी में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी रूपा शर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम की आयोजक प्रिया गुलाटी ने उनका एवम अन्य अतिथि गणो का स्वागत स्मृति चिन्न देकर किया। प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में डिवाइड किया गया था, सोलो, डुएट और ग्रुप पर्फॉर्मन्सेस। सोलो और डुएट केटेगरी के सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स को 7 सितंबर और 8 सितंबर, 2018 को फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। और ग्रुप परफॉर्मर्स को फिल्म त्यौहार के समापन समारोह में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। समारोह की आयोजक प्रिया गुलाटी ने कहा, ष्फिल्म त्यौहार सिनेमाई क्षेत्र से पूरी तरह से संबंधित है। और यह फिल्म उद्योग के विभिन्न सदस्यों के सामने दून के उज्ज्वल नर्तकियों के लिए एकदम सही शुरुआत होगी। डांस मॉन्स्टर्स युवाओं को एक मंच देने के लिए एक बड़ी पहल थी जहाँ पार्टिसिपेंट्स अपने डांस टैलेंट दिखा सके। इस कार्यक्रम के दौरान दर्शकों और प्रतिभागियों में खघसा उत्साह था। प्रतिभागियों के लिए ऐसी कोई आयु सीमा नहीं रखी गयी ताकि हर उम्र के युवा इसमें भाग ले सके। जूरी के सदस्यों में भरतनाट्यम गुरु वीणा अग्रवाल (उत्तराखंड गौरव कनक कला केंद्र), और कमल लोटो शामिल थे।इसी के साथ बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर होम शेफ एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी दीपा चावला, फॉर्मर प्रेजिडेंट रिलायंस क्लब अलका दमिजा, डांसर मिनाक्षी जुआठा को भी स्मृति चिन्न देकर सम्मानित किया गया। बैगिट कंसल्टिंग ग्रुप की आयोजक और निदेशक प्रिया गुलाटी ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य के युवाओं को एक उपयुक्त मंच देना था जो उन्हें अपने आत्मविश्वास और नृत्य कौशल को अपग्रेड और बढ़ाने में मदद करेगा।