विकास पुरुष एनडी तिवारी को दवाओं के साथ दुवाओं की जरूरत…
देहरादून | पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की तबीयत अधिक ख़राब हो गई है. हालत नाजुक पर एनडी तिवारी को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. जानकारी हो कि पूर्व सीएम एनडी तिवारी पिछले एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं. एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वो बतौर विदेश मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. यदि उनके राज पाठ की बात की जाए तो तिवारी बेहद काबिल सीएम माने जाते हैं. ऐसे ही नहीं उनको उत्तराखंड और यूपी की जनता विकास पुरुष का दर्जा दे रखी है उनके विकास रूपी कार्यो को आज भी पक्ष और विपक्ष के साथ उत्तराखंड एवं यूपी की जनता गुणगान गाती आ रही है | हालांकि कुछ विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी | उज्वला शर्मा और रोहित शेखर तिवारी के कारण कुछ साल पहले अख़बारों की सुर्ख़ियों में रहे. रोहित शेखर ने उनके बेटे होने का दावा किया था बाद में कोर्ट के आदेश के बाद मामला डीएनए टेस्ट तक जा पहुंचा था। आखिरकार नारायण दत्त तिवारी ने स्वीकार किया था कि रोहित उनका ही बेटा है. आज के समय में भी तिवारी जी का कद वही है जो पहले थी | भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू , यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ,उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत , पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, समेत अनेक राजनेता परिवार के लोगों व डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की है । अब इस समय तिवारी जी को दवा के साथ देश के सभी जनता की दुवाओ की भी जरूरत है |