विधानसभा का विशेष सत्र अब 21 व 22 जुलाई को
आज कैबिनेट बैठक में सबसे अहम निर्णय विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर लिया गया | प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण मंत्रीगणों व विधायकों के अनुरोध पर विधानसभा के विशेष सत्र को 4 व 5 जुलाई के स्थान पर 21 व 22 जुलाई को आहूत किए जाने का निर्णय लिया गया। वही अन्य फैसलों में मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण के लिए समिति का गठन। इस समिति में केबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार, दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार, नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक हेमेंद्र बगड़वाल, काशीपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा को सदस्य नामित किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर विनियमितिकरण की नियमावली बनाई जाएगी। सिंचाई विभाग के ढांचे को मंजूरी। प्रिंसीपल चीफ का नया पद स्वीकृत। उत्तराखण्ड स्टार्ट अप पाॅलिसी को मंजूरी। नए उद्यमियों को एमएसएमई के लिए आर्थिक सहायता का प्राविधान। उद्यम के प्रस्तावों के चयन के लिए राज्य नवोन्मेष परिषद का गठन। चमोली जनपद में पिंडर विशेष क्षेत्र विकास परिषद व रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी विशेष क्षेत्र विकास परिषद के गठन को सैद्धांतिक मंजूरी। भवन एवं सन्निर्माण कर्मचारी कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों की आर्थिक सहायता में वृद्धि।