विनोद शर्मा बने मण्डलायुक्त
सचिव गृह, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, शिक्षा, सूचना एवं महानिदेशक, सूचना विनोद शर्मा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ आयुक्त गढ़वाल मण्डल का पदभार सौंपा गया है। विनोद शर्मा ने पी.सी.एस. अधिकारी के रूप में वर्ष 1982 से 2002 तक तत्कालीन उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। शासन के अपर सचिव के रूप में विनोद शर्मा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सूचना, सहकारिता, परिवहन, नागरिक उड्डयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भाषा, कार्यक्रम क्रियान्वयन, कारागार, गृह जैसे महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व निभाया है। शर्मा अपर परिवहन आयुक्त तथा महानिरीक्षक कारागार भी रह चुके है। शर्मा वर्ष 2002 से 2007 तक अपर सचिव चीनी उत्तराखण्ड सरकार तथा अधिशासी अधिकारी डोईवाला शूगर कंपनी लि., वर्ष 2007 से 2008 तक अपर सचिव सहकारिता तथा अपर सचिव सूचना व निदेशक सूचना, वर्ष 2007 से 2010 तक सचिव परिवहन, नागरिक उड्डयन तथा वर्ष 2008 से 2010 तक अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, अपर परिवहन आयुक्त, वर्ष 2010 से 2011 तक अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बायोटैक्नोलॉजी, वर्ष 2010 से 2012 तक अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वर्ष 2011 से 2012 तक अपर सचिव सूचना एवं महानिदेशक सूचना, वर्ष 2011 से 2014 तक अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, वर्ष 2010 से 2014 तक अपर सचिव भाषा, कार्यक्रम क्रियान्वयन, वर्ष 2013 से जुलाई, 2013 तक पुनः अपर सचिव सूचना एवं महानिदेशक सूचना तथा वर्ष 2013 से 2014 तक महानिरीक्षक कारागार, अपर सचिव कारागार, अपर सचिव गृह तथा वर्ष 2014 से सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, भाषा एवं पुनर्गठन, सचिव गृह, वर्ष 2015 से सचिव एवं महानिदेशक सूचना तथा वर्ष 2016 से सचिव शिक्षा के पद पर तैनात रहे है।