विराट कोहली अब वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी करते दिख सकते है !
टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी धोनी के पास रहेगी !
जल्द ही विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी करते दिख सकते है | यदि प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की बैठक से पहले ऐसी चर्चाएं ज़ोर पकड़ रही हैं कि टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट का कप्तान भी एम एस धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया जा सकता है। बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की बैठक 15 सितंबर को होनी निर्धारित है इस बैठक में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ देश में होने वाली सीरीज़ के लिए टीम चुनी जाएंगी | इस सीरीज़ में 4 टेस्ट, टी-20 , 5 वनडे मैच होने हैं। दक्षिण अफ्रीका का 72 दिन का ये दौरा 2 अक्टूबर से शुरू होना है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं का मानना है कि कप्तानी में कोहली और धोनी के अलग व्यक्तित्व और अलग तरीकों से दीर्घकालीन दृष्टि से सोचें तो टीम पर असर पड़ सकता है, इसलिए कोहली को वनडे फॉर्मेट की भी कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए। हालांकि टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी धोनी करते रहेंगे । भारत को अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना है। चयनकर्ता मानते हैं कि खेल के इस टी-20 प्रारूप में नेतृत्व के लिए धोनी सबसे ज़्यादा फिट बैठते हैं।