विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: क्वॉर्टर फाइनल में हारी साइना
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को निराशा हाथ लगी। एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेन की दिग्गज कैरोलीना मारिन से हारकर वर्ल्ड नम्बर-10 सायना बाहर हो गई हैं। सायना को क्वॉर्टर फाइनल में केवल 31 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन ने 21-6, 21-11 से मात दी। साइना इसके साथ ही मारिन के खिलाफ अपने करियर का 5वां मुकाबला हारी हैं। ऐसे में सायना और वर्ल्ड नम्बर- 8 मारिन के बीच मुकाबलों का स्कोर 5-5 से बराबर हो गया है। पी. वी. सिंधु इस चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय चुनौती शेष रह गई हैं। सायना ही नहीं इस चैंपियनशिप में मिश्रित युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और सात्विक की जोड़ी को चीन की झेंग सिवेई और हुआं कियोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से हराकर बाहर कर दिया।