वीडियो बनाओ स्नैपचैट से पैसे कमाओ, जानिए खबर
जरा हटके | सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट ने को एक नया फीचर स्पॉटलाइट लॉन्च किया है , जिसकी मदद से यूजर शार्ट वीडियो बना पाएंगे और उसे स्नैपचैट ऐप पर साझा कर पाएंगे। स्नैपचैट का नया ऐप बाइट डांस के टिकटाक और इंस्टाग्राम के रील्स फीचर की टक्कर में लॉन्च किया गया है। स्नैपचैट की तरफ से ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि यूजर पहले तक स्नैप और स्टोरीज के जरिए शार्ट वीडियो को दोस्तों कोलेकिन स्पॉटलाइट फीचर की मदद से यूजर सीधे शार्ट वीडियो को साझा कर पाएंगे।साथ ही पहले के मुकाबले ज्यादा फॉलोअर इक्कट्ठा कर पाएंगे। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से रोजाना साल 2020 के अंत करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा जो यूजर शार्ट वीडियो पर ज्यादा कमेंट,लाइक और शेयर मिलेंगे।