वोटर कार्ड बनवाने का अंतिम मौका
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत सर्विस निर्वाचक नामावली मे नियमानुसार नाम सम्मिलित करवाए जाने हेतु प्रारूप संख्या-2, 2। एवं 3 में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 मई, 2015 निर्धारित की गई है।यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार वर्तमान में सर्विस निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2015 की अर्हता तिथि के आधार पर नए सिरे से गहन पुनरीक्षण किया जा रहा था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस निर्वाचक नामावलियों के नए सिरे से सम्पादित किए जा रहे उक्त गहन पुनरीक्षण को अब संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रत्यावर्तित किया गया है जिसके क्रम मे अब सर्विस निर्वाचक नामावली मे नियमानुसार नाम सम्मिलित करवाए जाने हेतु 31 मई, 2015 तक प्रारूप संख्या-2, 2। एवं 3 में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि नियत की गई है। दिनांक 25 जून, 2015 को सर्विस निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा एवं 31 जुलाई, 2015 को सर्विस निर्वाचक नामावलियों का नियमानुसार अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित गढ़वाल राईफल्स लैन्सडौन, एसएसबी श्रीनगर-रानीखेत, आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून, कुमाऊ रेजीमेन्ट रानीखेत एवं बीईजी रूड़की तथा देश के अन्य क्षेत्रों में विभिन्न सेनाओं/अभिलेखों आदि के अन्तर्गत तैनात उत्तराखण्ड के सैन्य अधिकारियों/कर्मचारियों, विदेश सेवा में तैनात प्रवासी भारतीय नागरिक उत्तराखण्ड राज्य की सर्विस निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए उक्त नियत तिथि तक नियत प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र अनिवार्यतः प्रस्तुत कर लें।