शक्तिमान मूर्ति प्रकरण पर तेज हुई राजनीति
देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने शक्तिमान के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हार्स ट्रेडिंग करते करते होर्स पालिटिक्स पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत आ गए है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शहीद वीर जांबाजों और आपदा में पीड़ितों की याद नहीं आई है लेकिन घोड़े पर राजनीति कर रहे है
और बीते सोमवार से पुलिस लाइन से लेकर विधानसभा चैक तक तमाशा होता रहा। उनका कहना है कि सीएम ने नेक नियति से नही बल्कि शक्तिमान को राजनीति का मुद्दा बनाये रखने के लिए मूर्ति के अनावरण से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक आपदा पीड़ितों को सरकार राहत नही दे पा रही है और घायल आपदा पीड़ित इलाज के लिए आज भी अस्पतालों में तड़प रहे है लेकिन सरकार के पास उनके लिए वक्त नहीं है और शहीद घोड़े शक्तिमान पर राजनीति करने के लिए उनके पास पूरा वक्त है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा टाॅर्चर करने से ही शक्तिमान मरा है ताकि शक्तिमान के वह राजनीति कर सके और अब शक्तिमान की मूर्ति को ही हटा दिया गया।