शमिता शेट्टी ने अपने जीजा और दीदी का बढ़ाया हौसला, जानिए खबर
मुम्बई | इस समय अभिनेत्री शिल्पा के लिए धैर्य की घड़ी है जिसको लेकर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने साहस के रूप में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है | राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी काफी परेशान हैं | वह इस वक्त काफी मुश्किल समय से गुज रही हैं | वहीं शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी भी ऐसे मुश्किल समय में अपनी बहन का पूरा ध्यान रख रही हैं | इसी बीच शमिता ने एक पोस्ट शेयर किया है | अपनी फोटो शेयर करने के साथ शमिता ने सभी के लिए एक मैसेज लिखा है कि जो भी करें ईमानदारी और प्यार से करें | शमिता ने लिखा, ‘कभी-कभी आपके अंदर की ताकत की आग इतनी ज्यादा नहीं होती कि सब देख सकें | वो छोटी चिंगारी होती है जो बहुत ही प्यार से कहती है कि “बस चलते जाओ…” |