शराब माफिया से भाजपा के गहरे रिश्ते:मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि जब वे ऐसी पिचकारी मार रहे हो तो, गुलाल हमें भी लगाना चाहिए। उन्होंने भाजपा और शराब सिडकेंट के अमर प्रेम की व्यख्या करते हुए एक सूची भी जारी की, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक व्यवसाय एक ही सिडिकेट के पास दर्शाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा शासनकाल में शराब नीति के विरूद्ध जाकर 15 रुपये प्रति लीटर के मूल्य वृद्धि का शासनादेश भी जारी किया। श्री कुमार ने आरोप लगाया कि शराब व्यावसायियों को लाभ पहुंचाने के लिये यह वृद्धि की गई। शराब माफिया से भाजपा के गहरे रिश्ते रहे है और नेता प्रतिपक्ष उनके हितों की लड़ाई लड़ते हुए गैरसैण विधान सभा सत्र में ही दिखायी दे रहे है, जब गैरसैण में विधान सभा सत्र के दौरान इतिहास लिखा जा रहा था, उस मौके पर भी शराब व्यावसायियों की लड़ाई लड़ना ही मुनासिफ समझा। यह उनका शराब व्यावसायियों के प्रति अमर प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में हुई चोरी की रिपोर्ट भी पत्रकारों को जारी की, जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि शराब वालों से चुनाव में लड़ने के लिये लाखों रुपये का चंदा आया था। उन्होंने यह भी अरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने जिस प्रकार से रेल बजट, आम बजट विशेष राज्य का दर्जा केन्द्र पोषित योजनाओं में राज्य के हितों पर कुठाराघात किया है, उससे भी जनता का ध्यान हटाने के लिये नेता प्रतिपक्ष एफ.एल.टू. पर अटक गये है।