‘‘शहीदों के नाम एक शाम” गीत संध्या का आयोजन किया गया
अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर बीजापुर अतिथि गृह में ‘‘शहीदों के नाम एक शाम” गीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजना ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जो समाज अपनी जड़ो को भूल जाता वो आगे नही बढ़ सकता। हमारी जड़े देश की आजादी की लड़ाई से जुड़ी हुई है। अगस्त क्रांति को कोई भूल नही सकता है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हमारे अंदर राष्ट्रीयता की भावना को जगाने का काम करते है। आजादी के लिए जो संकल्प और भावना थी, उसी के कारण हमे आजादी मिल सकी। ऐसे संकल्प ही किसी देश को महान बनाते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर उत्तराखण्ड को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए नये जोश और उमंग से आगे बढ़ना होगा। मजबूत संकल्प लेना होगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में बदलाव लाना है तो उसके लिए महिलाओं को संगठित करना होगा। उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को बढ़ाना होगा। सरकार का प्रयास है कि महिला स्वय सहायता समूह का गठन कर उन्हे मजबूती प्रदान की जाय। इस अवसर पर विभिन्न देशभक्ति गीतो का गायन कलाकारों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, सलाहकार रणजीत रावत, गिरधर पंत, संजीव पंत आदि उपस्थित थे