शहीद के परिजनों को देंगे सरकारी अधिकारी कर्मचारी एक दिन का वेतन
देहरादून। आतंकी हमले के बाद सरकारी कर्मचारी शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने अपने वेतन से एक दिन का वेतन शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए देने का ऐलान किया है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सभी अधिकारी, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सभी एक दिन का वेतन देंगे। आईपीएस के लिए 1000 रुपये, इससे निचले स्तर के अधिकारी 500 और कांस्टेबल 100 रुपये देंगे। इससे जो भी सहायता राशि जमा होगी उसमें से आधी सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली और आधी उत्तराखंड के शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी। फारेस्ट मुख्यालय में पीसीसीएफ जयराज की उपस्थिति में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद को राज्य के कई कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे। उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य एक दिन का वेतन देंगे। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि संघ के सभी सदस्य एक दिन का वेतन देंगे। उत्तराखण्ड ऑफिसर्स सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े सदस्य एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों की सहायता को देंगे। केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि सभी बिजली कर्मचारी शहीदों के परिवारों के साथ हैं।