शादी से पहले वोट डालने पहुंचे युवक और युवती
देहरादून। निकाय चुनाव के मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कोटद्वार और हरिद्वार में एक युवक और युवती अपनी शादी से पहले वोट डालने पहुंचे। उन्हें देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। दुल्हन बनने से पहले कोटद्वार के लालपुर मतदान केंद्र पर मेहंदी के दिन वोट डालने के लिए अल्का कंडवाल पहुंचीं, तो वहीं हरिद्वार के लक्सर में विशेष चौधरी की मंढा का कार्यक्रम था। रविवार को तमाम मेहमान शादी की रस्म पूरा करने घर पहुंचे हुए थे, लेकिन विशेष चैधरी ने सबसे पहले मतदान को वरीयता दी। उन्होंने पहले बूथ पहुंचकर वोट डाला, इसके बाद शादी की रस्म पूरी की गई। इसी तरह कस्बा निवासी सुशांत शर्मा और महीपाल चैधरी को रिश्तेदारी में सहारनपुर जाकर भात भरने की रस्म पूरी करनी थी, लेकिन उन्होंने पहले मतदान किया, फिर सहारनपुर रस्म निभाने के लिए रवाना हुए। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अपनी पत्नी के साथ लाइन में लगकर कनखल सतीकुंड स्थित महिला महाविद्यालय में वार्ड नंबर 26 संदेश नगर में मतदान किया। सुबह 9 बजे महिला महाविद्यालय में वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम मतदाता सूची में होने के साथ नाम गायब होने की जांच कराकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों मामलों में सतर्कता बरती जाएगी। नई टिहरी में वार्ड नंबर 9 के मतदाता और उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता विक्रम बिष्ट सुबह 9.30 बजे मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही उनके नाम का वोट किसी अन्य ने डाल दिया था। उन्होंने इसकी शिकायत रिटर्निंग आफिसर चतर सिंह चैहान से की, जिसके बाद आरओ के हस्तक्षेप पर टेंडर वोट डाला। बिना आईडी उनके नाम का वोट डालने पर उन्होंने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। नई टिहरी घूमने आए ब्रिटेन निवासी हैरी और थारा मतदाताओं की लाइन का दृश्य देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने लोगों से पूछा कि इतनी लंबी कतार क्यों लगी है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें चुनाव के बारे में बताया। हैरी ने बताया कि वह उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को सैर-सपाटा के लिए आए हैं। मतदान केंद्र के बाहर खड़े मतदाताओं ने जब अपने बीच विदेशी मेहमानों को देखा तो स्थानीय लोगों ने हैरी और थारा के साथ खूब सेल्फी भी ली। बड़कोट में 90 साल की चंद्रपति देवी ने वोट डाला तो, बौराड़ी 7 डी निवासी 90 साल की पूर्णिमा देवी सकलानी की तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट दिया। पूर्णिमा के अलावा उनके पुत्र उपेंद्र सकलानी, पुत्रवधू, पौत्र अंकुश, अंशुल सकलानी ने नगर पालिका स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाले।