शायरा बानो समेत 13 महिलाओं व किशोरियों को तीलू रौतेली पुरस्कार
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेे 13 महिलाओं व किशोरियों को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया। जिनमे उधमसिंहनगर की शायरा बानो को तीन तलाक पर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लडने, उधमसिंगनगर की कु. निर्मला को दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी से सम्मानित होने, उत्तरकाशी की छब्बी देवी को अपनी बाघ से दो बेटियों की जान बचाने, उत्तरकाशी की सविता चमोली व उषा किरण बिष्ट को बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगियों में प्रतिभाग कराने, अल्मोड़ा की हेमलता भट्ट को समाज सेवा के अन्तर्गत समुदाय के जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने, बागेश्वर की कु.पल्लवी उप्रेती को ताईक्वाडों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, देहरादून की अंजू को गंगा में डूबते बच्चे की जान बचाने, देहरादून की कु. मृणालिका अत्रेय करांटे व बाॅक्सिंग में राष्ट्रीय व अन्तरराष्र्टीय स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर, हरिद्वार की डाॅ. पुष्पा रानी वर्मा को शालाघर के माध्यम से निर्धन बालिकायों को शिक्षित करने, नैनीताल की कु.त्रितिक्षा कपिल ताईक्वाडों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृट प्रदर्शन करने, पिथौरागढ़ की हेमा थलाल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना व भ्रूूण हत्या रोकने हेतु ग्रामीण क्षत्रों में जागरूकता अभियान चलाने, रूद्रप्रयाग की उपासना सेमवाल को बालिका शिक्षा, दहेज उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और समाज व्याप्त कुरितियों खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर तीलू रौंतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार से शबनम खातून, आशा आर्य, शिखा जोशी, आशा, नीतू नेगी, पिंकी देवी, रितेश, रूकमणी खरे, उर्मिला, अनिता चैहान, पे्रमा जोशी, मीनाक्षी नैथानी, कविता देवी, लक्ष्मी देवी पंवार, हेमलता देवी, रेखा भट्ट, ममता देवी, रंजीता अरोरा, सीमा सैनी एवं विमला देवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर एवं निदेशक आई.सी.डी.एस. रणवीर सिंह चैहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।