शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने से हैरान हूँ : कोहली
भारतीय कप्तान विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में सात रन की रोमांचक जीत हासिल की थी, इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है विराट ने, शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने पर कोहली हैरानी भी जताई है। शार्दुल ने 30 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिये जबकि भुवनेश्वर ने पूरी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की। इंग्लैंड की तरफ से नाबाद 95 रन की पारी खेलने वाले सैम करेन को मैन ऑफ द मैच और जॉनी बेयरस्टॉ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है।