शाहिद कपूर का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक, जानिए खबर
शाहिद कपूर के साथ कुछ ऐसी घटना घाटी जिसके बारे कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस वक्त खुशियां उनके घर में दस्तक दे रही होंगी, उस समय ऐसा कुछ हो जाएगा | दरअसल शाहिद कपूर आज यानी 6 सितंबर को ही एक बेटे के पिता बने हैं और इसी दिन उनका ट्वविटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया। जानकारी हो की है कि तुर्की के एक हैकर ग्रुप ने शाहिद के दोनो सोशल अकाउंट हैक करने के बाद उनपर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक तस्वीर ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की भी बताई जा रही है। कटरीना की तस्वीर शेयर करते हुए हैकर के ग्रुप ने ‘आई लव यू कटरीना कैफ’ तक लिखा। हालांकि शाहिद के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को हैक किए जाने के करीब एक घंटे बाद ही री-स्टोर कर दिया गया, लेकिन तब तक हैकर करीब 20 ट्वीट्स कर चुका था। यही नहीं, हैकर ने अलाउद्दीन खिलजी को लेकर भी शाहिद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा गया, ‘राजा अलाउद्दीन खिलजी ऐसा बर्बर, जानवर आदमी नहीं था, जैसा आपको दिखाया।’ इस ट्वीट के ज़रिए फिल्म ‘पद्मावत’ की तरफ इशारा किया गया है, जो काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर का अहम रोल था और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में थे।