शिवरात्रि समीप आने के साथ कांवड़ियां की वापसी में आयी तेजी
हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में चल रही शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान बृहष्पतिवार को बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। कांवड़ों में भरकर ले जाया जा रहा गंगा जल से 4 मार्च को शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। एक सप्ताह से चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िए जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। शारदीय कांवड़ यात्रा में मुख्यतः बिजनौर, मुरादाबाद व पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं। इन दिनों हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। हरिद्वार आने वाली तमाम बसों से कांवड़िएं हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ट्रेनो से भी भारी संख्या में कांवड़िएं पहुंच रहे हैं। शिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के साथ कांवड़ियों की वापसी तेजी से हो रही है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे से दिनरात कांवड़िएं वापसी कर रहे हैं। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से भी कांवड़िएं वापस लौट रहे हैं। शारदीय कांवड़ मेले में मुख्यतः बिजनौर, मुरादाबाद व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कांवड़िएं ही आते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा आदि से भी कांवड़िएं जल भरने के लिए आने लगे हैं। शारदीय कांवड़ मेला हरिद्वार में लगभग तीन महीने चलने वाली मंदी को तोड़ने में भी भूमिका निभाता है। मंदी झेल रहे व्यापारियों को कांवड़ियों की भीड़ आने से कुछ राहत मिली है। हरिद्वार के तमाम बाजारों में कांवड़, कांवड़ सजाने का सामान व अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।