शिवसेना ने प्रदेश में सबसे ज्यादा रक्तदान करने का बनाया रिकार्ड
देहरादून। शिव सेना ने प्रदेश में सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकार्ड बनाया है। शिविर के जरिए शिव सेना ने अब तक 24761 युनिट रक्त एकत्र किया। शिव सेना के राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले 100 लोगों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस कार्य में कई समाज सेवी लोग भी उनके इस मिशन में उनके साथ आए है। शिव सेना के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गौरव कुमार ने यह सम्मान दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया शिव सेना समय समय पर रक्तदान कर जरूरत मंदो का सहायता देती है। इसी अभियान के तहत उन्होंने कई रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है। शिविर के दौरान शिव सैनिको सहित कई दल से जुड़े लोगों का भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि उनके इस कार्य को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाएं उनके साथ आई है। गौरव कुमार ने कहा कि भविष्य में भी दल द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर जरूरत मंदो का सहायता प्रदान करेगी। इस दौरान विकास राजपूत, पवन कुमार, निशांत गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, केशव पुनेठा, रवि गैरोला, सुभनिश कुमार, अमित कर्णवाल, शिवम गोयल, हरीश रावत, मनोज बोरा, अरविंद शर्मा, संजीव मैठाणी, राज नेगी, रोहित बेदी, मनोज सरीन समेत आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।