शीघ्र ही पटवारी पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय:रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में राजस्व एवं तकनीकि शिक्षा विभाग की समीक्षा की। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने नाराजगी व्यक्त की कि अभी तक पटवारी पद पर भर्तियां क्यों नही की गई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पटवारी पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय। भर्ती प्रक्रिया का कैडर जनपद स्तर पर रखा जाय। जनपदवार भर्ती प्रक्रिया अपनायी जाय, ताकि स्थानीय युवाओं अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चकबंदी व्यवस्था को ठीक किया जाय। राजस्व विभाग में जो पद काफी समय से रिक्त है, उनका विवरण तैयार किया जाय। रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाय, साथ ही रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया भी अपनायी जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने तकनीकी शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाॅलीटेक्निक और आई.टी.आई. संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. और पाॅलीटेक्निक संस्थानों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने पर विशेष फोकस किया जाय। जिन पाॅलीटेक्निक संस्थानों की स्थापना में भूमि संबंधी प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है, उनकी सूची तैयार शासन को उपलब्ध करायी जाय। बैठक में राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, सचिव तकनीकी शिक्षा आर.के.सुधांशु, सचिव राजस्व डी.एस.गब्र्याल, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा अक्षत गुप्ता आदि उपस्थित थे।