“श्रीकृष्ण” गरीब परिवार के बच्चों को “पंख” प्रदान कर भर रहे उड़ान, जानिए खबर
देहरादून/ ऋषिकेश | टीवी धारावाहिक रामायण में श्रीराम का चरित्र निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल हों या महाभारत में कृष्ण बने नीतिश भारद्वाज, इन्हें आज भी देखें तो वही सादगी और गंभीरता दिखाई पड़ती है । रामानंद सागर कृत टीवी धारावाहिक श्रीकृष्ण, जिसका पुन: प्रसारण हो रहा है, इसमें कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन बनर्जी तो इससे भी आगे निकल ऋषिकेश में एकाकी जीवन बिता रहे हैं। 1993 से 2000 के दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘श्रीकृष्ण’ का लॉकडाउन की अवधि में दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण शुरू हो गया है। लेकिन सर्वदमन इन खबरों से परे योग, ध्यान, अध्यात्म, जनसेवा में इस कदर रम चुके हैं कि बाहरी बातों में उनकी कोई रुचि शेष नहीं रही है।
कानपुर में जन्मे 56 वर्षीय सर्वदमन बीते कुछ वर्षों से तीर्थनगरी ऋषिकेश को अपनी तपोभूमि-कर्मभूमि बना चुके हैं। सबसे दूर वह यहां आध्यात्मिक जीवन बिता रहे हैं। साथ ही गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक नि:शुल्क स्कूल ‘पंख’ का संचालन भी करते हैं।