संजय दत्त को पसंद आया ‘ओ साकी साकी’ गाने के रीमेक
राज आर गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाबा’ में बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने में तैयारी में हैं। फिल्म ‘बाबा’ का ट्रेलर संजय दत्त की उपस्थिति लॉन्च किया जा चुका है। हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का गाना ‘ओ साकी साकी’ रिलीज किया गया। इस गाने में नोरा फतेही डांस करते हुए नजर आ रही हैं। ‘ओ साकी साकी’ 2004 में आई संजय दत्त की फिल्म ‘मुसाफिर’ के लोकप्रिय गाने का रीमेक है। गाने का ऑरिजनल वर्जन कोएना मित्रा पर फिल्माया गया है। जानकारी हो कि गाने का रीमेक दर्शकों को खुश करने में असफल रहा है। संजय दत्त ने गाने ‘ओ साकी साकी’ के रीमेक को लेकर अपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा है। इस गाने के रीमेक बनने से पता चलता है कि गाना अभी भी लोकप्रिय है। यह बहुत अच्छी बात है। वहीं, कोएना मित्रा ने कहा कि वह गाने के रीमेक बनने से खुश नहीं हैं और उन्होंने संगीतकारों से अपील की है कि पुराने हिट गानों का रीमेक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।